कुख्यात शिवा गैंग के शूटर अमित राय के घर कुर्की की नोटिस चस्पा

गाजीपुर। कुख्यात शिवा बिंद गैंग के शूटर अमित राय के घर बहोरिक राय पट्टी रेवतीपुर पर सोमवार को कुर्की की नोटिस चस्पा की गई। वह नंदगंज थाने में दर्ज गैंगस्टर के मामले में वांटेड है। उस मामले की विवेचना थाना प्रभारी शादियाबाद शिव प्रताप वर्मा कर रहे हैं। कुर्की की नोटिस चस्पा करने वह खुद पहुंचे थे। उनके साथ रेवतीपुर थाने की फोर्स भी थी।
यह भी पढ़ें—पूर्व मंत्री की चली जुबान
शिवा बिंद गैंग का शूटर अमित राय काफी शातिर माना जाता है। पहली बार उसका नाम अपराध जगत में सुर्खियों में तब आया था जब उसने गैंग के साथियों संग नंदगंज थाने के सिरगिथा बाजार के सराफा व्यवसायी गुरुचरण सेठ करण का फिरौती के लिए अपहरण किया था। वह घटना 15 जुलाई को हुई थी। अपहरण के बाद गैंग करण सेठ को लेकर गहमर थाना क्षेत्र स्थित बिहार बार्डर पर पहुंचा था। वहां एक ढाबा पर गाड़ी रोककर गैंग के सभी बदमाश छककर शराब पीये और भोजन करने लगे। उसी बीच मौका देख कर अपह्रत करण सेठ उनके चंगुल से भाग निकले थे।
बाद में करण सेठ की निशानदेही पर पुलिस ने अमित राय सहित गैंग के सुहवल थाना क्षेत्र के अड़रिया गांव निवासी दीपक यादव, नगसर नेवाजू राय का अनुराग दूबे तथा प्रकाश राय उर्फ बीनू राय को पुलिस धर दबोची थी। उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल स्कार्पियो, इंडिका कार, पिस्टल व तमंचा बरामद हुआ था जबकि उस वक्त गैंग का सरगना शिवा बिंद हाथ नहीं लगा था। उसके सिर पर एक लाख रुपये का ईनाम घोषित था। उस घटना के कुछ माह बाद शिवा बिंद कोर्ट में सरेंडर कर कर दिया। इन दिनों वह जेल में है। अमित राय पर नंदगंज सहित रेवतीपुर, भांवरकोल थाने में कुल नौ मामले दर्ज हैं।