कुंडेसर-शेरपुर मार्ग का होगा चौड़ीकरण, चार करोड़ अवमुक्त

भांवरकोल (गाजीपुर)। कुंडेसर-शेरपुर मार्ग के दिन बहुरेंगे। शासन ने इसके चौड़ीकरण और मजबूती के लिए चार करोड़ रुपये अवमुक्त किया है। यह जानकारी खुद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर दी है। इस मार्ग की लंबाई करीब चार किलोमीटर है। मालूम हो कि इस सड़क की हालत लगभग दयनीय है।
यह भी पढ़ें—ऐसा! आका भी काम न आए
जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से आजिज आकर शेरपुर के कर्मठ युवकों ने पिछले साल श्रमदान कर किसी तरह सड़क के गड्ढों को भरा था। बाद में जनदबाव पर जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस बदहाल सड़क की ओर गया था। फिर पीडब्ल्यूडी विभाग हरकत में आया। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया। सड़क की चौड़ाई कम होने से हलके वाहनों के भी आमने-सामने पड़ने पर गुजरना मुश्किल हो जाता है लेकिन अब इसके चौड़ी करण के लिए भी धन आवंटित होने से ग्रामीण खुश हैं। शेरपुर मुहम्मदाबाद तहसील की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है और यह सड़क उसे सीधे हाइवे से जोड़ती है।
