ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि, हटेंगे एसएचओ कासिमाबाद: सकलदीप राजभर

बाराचवर/गाजीपुर(यशवंत सिंह)। भाजपा के राज्यसभा सांसद और पार्टी के जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र प्रभारी सकलदीप राजभर का कहना है कि उनके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि है और वह कार्यकर्ताओं को अपमानित करने वाले थानेदारों को हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें—भाई कि जल्लाद

एसएचओ कासिमाबाद बलवान सिंह के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी और उन्हें हटाने की मांग को लेकर कासिमाबाद थाने में कार्यकर्ताओं के लगातार सात घंटे तक चले धरना के जिक्र पर श्री राजभर ने ‘आजकल समाचार’ से यह बात कही। यह बताने पर कि धरना के वक्त प्रशासन ने एसएचओ कासिमाबाद को हटाने के लिए प्रशासन ने 48 घंटे की मोहलत मांगी थी। बावजूद कुछ नहीं हुआ। श्री राजभर ने कहा कि कार्यकर्ताओं की इच्छा और भावनाओं को वह ठेस नहीं पहुंचने देंगे। इसके लिए वह डीएम तथा एसपी से बात करेंगे।

जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनने के बाद पहली बार शुक्रवार को सकलदीप राजभर का क्षेत्र में आगमन हुआ। कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत किया। इसी क्रम में पार्टी की बाराचवर मंडल द्वितीय इकाई की लट्ठूडीहो स्थित जय बजरंग आईटीआई परिसर में बैठक हुई। बैठक में भी एसएचओ कासिमाबाद के साथ ही एसएचओ करीमुद्दीनपुर केके सिंह की मनमानी का मुद्दा उठा। इस मौके पर सकलदीप राजभर ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके मान सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा। कार्यकर्ताओं की बात न सुनने वाले सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों को हटना होगा। बैठक में वह पार्टी के धुर विरोधी व सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर भी जुबानी हमला करना नहीं भूले। ओमप्रकाश राजभर का नाम लिए बगैर हाल ही में असदुद्दीन ओवैसी से हुए उनके समझौते पर टिप्पणी करते हुए कहे कि वह भाजपा को परास्त करने के लिए गजनी की पार्टी से गठबंधन कर रहे हैं। उनके जेहन में सिर्फ वोट की खरीद बेच है। उनका चाल चरित्र सबको पता है। सकलदीप कहे कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो एकदम निचले स्तर के कार्यकर्ताओं का भी हित, सम्मान का ख्याल करती है। पार्टी की इसी रीति-नीति का परिणाम है कि वह खुद आज राज्यसभा सांसद है।

बैठक का सुभारंभ पार्टी के महापुरुष श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तथा माल्यार्पण के साथ हुआ। बैठक में मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा, देवेंद्र सिंह, संतोष गुप्त, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह रामनरेश कुशवाहा, धनंजय चौबे, चंद्रभान सिंह, मयंक राय, टुनटुन सिंह, देवा सिंह, अमित पांडेय, अभिषेक राय, ग्राम प्रधान हिमांशु राय, राजू सिंह, कांता राजभर, शिव प्रताप सिंह छोटू, नथुनी सिंह, कृष्णानंद राय, मुनीब यादव, मनोज राजभर, अभिषेक सिंह मिंटू, मासूम हैदर, असगर अली आदि थे। अध्यक्षता वरिष्ठ नेता जितेंद्र नाथ पांडेय तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष श्यामराज तिवारी ने किया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker