ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

एमएलसी चुनावः प्रशासन ने शुरू की मतदान की तैयारी

गाजीपुर। विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक क्षेत्र के लिए मतदान की तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है। घोषित कार्यक्रम के मुताबिक मतदान पहली दिसंबर को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगा। मतगणना तीन दिसंबर से मंडल मुख्यालय वाराणसी में होगी।  गाजीपुर जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह के मुताबिक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए गाजीपुर में ब्लाकवार कुल 16 मतदान केंद्र तथा 17 बूथ बनाए गए हैं। इसमें जखनियां ब्लाक मुख्यालय, मनिहारी ब्लाक मुख्यालय, प्राथमिक पाठशाला सादात, जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर, हनुमान सिंह इंटर कॉलेज देवकली, जूनियर हाई स्कूल करंडा, राजकीय सिटी इंटर कॉलेज गाजीपुर के पूर्वी भाग में कक्ष संख्या एक व दो, श्री शिवकुमार शास्त्री इंटर कॉलेज जंगीपुर, ब्लाक मुख्यालय बिरनो, पचोतर नेशनल इंटर कॉलेज मरदह, नेशनल इंटर कॉलेज, कासिमाबाद, ब्लाक मुख्यालय मुहम्मदाबाद, झारखंड महादेव राष्ट्रीय इंटर कॉलेज करीमुद्दीनपुर, ब्लाक मुख्यालय भांवरकोल, ब्लाक मुख्यालय रेवतीपुर और ब्लाक मुख्यालय भदौरा शामिल है।

यह भी पढ़ें–पंचायत चुनावः फरवरी में संभावित

उधर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 19 मतदान केंद्र बने हैं जबकि कुल बूथ 43 हैं। मतदान केंद्रों में ब्लाक मुख्यालय जखनियां में कुल बूथ  छह, मतदान केंद्र ब्लाक मुख्यालय मनिहारी बूथ तीन, मतदान केंद्र प्राथमिक पाठशाला सादात बूथ तीन, जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर बूथ तीन, मतदान केंद्र हनुमान सिंह इंटर कॉलेज देवकली में बूथ दो, मतदान केंद्र जूनियर हाई स्कूल करंडा बूथ दो, राजकीय सिटी इंटर कॉलेज गाजीपुर बूथ चार तथा मतदान केंद्र राजकीय सिटी इंटर कॉलेज गाजीपुर पूर्वी भाग बूथ दो, श्री शिवकुमार शास्त्री इंटर कॉजेज जंगीपुर बूथ एक,  मतदान केंद्र ब्लाक मुख्यालय बिरनो बूथ दो, मतदान केंद्र पचोतर नेशनल इंटर कॉलेज मरदह बूथ दो, मतदान केंद्र गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज बहादुरगंज बूथ एक, मतदान केंद्र नेशनल इंटर कॉलेज कासिमाबाद बूथ दो, मतदान केंद्र ब्लाक मुख्यालय मुहम्मदाबाद बूथ दो, मतदान केंद्र झारखंड महादेव राष्ट्रीय इंटर कॉलेज करीमुद्दीनपुर, मतदान केंद्र ब्लाक मुख्यालय भांवरकोल, मतदान केंद्र ब्लाक मुख्यालय रेवतीपुर बूथ दो, मतदान केंद्र राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जमानियां बूथ तीन, मतदान केंद्र राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दिलदारनगर और मतदान केंद्र ब्लाक मुख्यालय भदौरा पर कुल दो बूथ बनाए गए हैं।

कुल स्नातक और शिक्षक मतदाता

गाजीपुर में स्नातक क्षेत्र के मतदाताओं की कुल संख्या 31 हजार 661 है जबकि शिक्षक क्षेत्र के कुल छह हजार 176 मतदाता  हैं।

मतदान के लिए विशेष आकस्मिक अवकाश

जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह के अनुसार शिक्षक तथा स्नातक एमएलसी चुनाव में मतदान के लिए पहली दिसंबर को सरकारी सेवा में शामिल मतदाताओं को विशेष आकस्मिक अवकाश अनुमन्य होगा।

Related Articles

Back to top button