एआरटीओ से बचने के लिए भागते वक्त ट्रक चालक कुंए में गिरा, मौत

देवकली (गाजीपुर)। एआरटीओ से बचने की कोशिश में ट्रक चालक को अपनी जान गंवानी पड़ी। वाकया गुरुवार की सुबह करीब चार बजे का है। चालक संजय यादव (35) बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना स्थित कटरा कलां गांव का रहने वाला था।
यह भी पढ़ें—शेरपुर के लिए खुशखबर
संजय लाल बालू लाद कर नंदगंज बाजार के लिए चला था। उस बीच वाहनों को चेक करते एआरटीओ पर उसकी नजर पड़ी। तब वह एआरटीओ से बचने के लिए ट्रक रोक कर भागना चाहा लेकिन अंधेरे के कारण कुंए में गिर गया। इस घटना से अनजान खलासी फेकू ने चालक के काफी देर बाद तक न लौटने पर फोन से उसके घर सूचना दी। चालक का बेटा सोनू परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचा। नंदगंज थाने पर सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस फायर ब्रिगेड को बुलवाकर चालक का शव निकलवाया। इस संबंध में एआरटीओ राम सिंह से पूछा गया। उन्होंने ऐसी किसी भी घटना से साफ इन्कार किया। उनका कहना था कि अगर ऐसा होता तो चालक के भागने के बाद भी ट्रक का चालान जरूर काटा गया होता। उधर एसओ नंदगंज राकेश कुमार सिंह ने ट्क चालक के एआरटीओ से बचने की गरज में कुंए में गिरने की बात बताई लेकिन उन्होंने इस घटना को महज इत्तेफाक बताया और कहा कि इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली। बावजूद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
