अपराधब्रेकिंग न्यूज
इनामी शराब माफिया पुलिस के हत्थे चढ़ा

गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर पुलिस को शुक्रवार को तड़के बड़ी कामयाबी मिली। तीन माह से वांटेड शराब माफिया योगेंद्र बिंद हत्थे चढ़ गया। उसके सिर पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। वह करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ही गंधपा गांव का रहने वाला है।
एसएचओ करीमुद्दीनपुर केके सिंह ने बताया कि योगेंद्र की शराब तस्करी के अलावा गैंगस्टर एक्ट के मामले में भी तलाश थी। वह क्षेत्र के ही कामूपुर चट्टी के पास गिरफ्त में आया। शराब बनाकर गाजीपुर सहित आसपास के जिलों में भी आपूर्ति में लिप्त था।
यह भी पढ़ें—भाजपा: कार्यकर्ताओं को सजा, थानेदार को मजा