अपराधटॉप न्यूज़ताजा ख़बरेंदेश-प्रदेश

आस्था से लौट रहा था, अस्थि बन गया! 22 वर्षीय युवक की साजिशन हत्या, दोस्त भागे—देव को देबी भी नहीं बचा पाई! 

गाजीपुर : एक ओर आस्था का उजाला था, दूसरी ओर रंजिश की काली रात। गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसने पूरे इलाके को हिला दिया। माँ कामाख्या धाम से महानिशा पूजा और आरती करके लौट रहे तीन श्रद्धालु युवकों पर रास्ते में घात लगाए हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। लोहे की रॉड से बर्बरता की हदें पार कर दी गईं। इस निर्मम हमले में 22 वर्षीय देव प्रकाश की मौत हो गई, जबकि उसके दो दोस्त किसी तरह जान बचाकर भाग निकले।

घटना रात लगभग 1:30 बजे की है, जब बुलेट मोटरसाइकिल (BR 44 F 8400) से लौट रहे देव प्रकाश, मोती प्रकाश और रोहित मिश्रा—तीनों ग्राम चौसा, थाना मुफस्सिल, जिला बक्सर, बिहार के निवासी—गहमर के भटपुरवा पेट्रोल पंप से करीब 500 मीटर पहले पहुंचे ही थे कि अचानक दो मोटरसाइकिलों पर आए हमलावरों ने उन्हें रोक लिया।

हमलावरों ने लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। तीनों युवक मोटरसाइकिल से गिर पड़े। मोती और रोहित भागने में सफल रहे, लेकिन देव प्रकाश को हमलावरों ने घेरकर सिर पर बेरहमी से वार किया। खून से लथपथ देव वहीँ गिर पड़ा और उसकी हालत गंभीर हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और देव को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पहुंची, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मुख्य आरोपी हिमांशु (24 वर्ष, ग्राम नरबतपुर, थाना मुफस्सिल, जिला बक्सर) के साथ सीनू, किनू और कुछ अज्ञात लोग शामिल बताए जा रहे हैं।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक देव प्रकाश का होली के दिन अपने गांव के कुछ लड़कों से सेल्फी खींचने को लेकर विवाद हुआ था। उसी विवाद में देव ने विरोधी पक्ष के कुछ युवकों को पीट दिया था। यही विवाद शनिवार की रात उसकी जान ले बैठा।

गहमर थाना के इंस्पेक्टर अशेषनाथ सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर नामजद एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बनाई गई है। अपराधी जल्द से जल्द गिरफ्तार कल लिए जायेगें।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker