आरोप रिश्वतखोरी का, सजा तबादलें का, किस्सा बिरनो के नायब दारोगा का

गाजीपुर। पुलिस कप्तान डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने शनिवार को एक इंस्पेक्टर और पांच सबइंस्पेक्टर सहित 19 पुलिस कर्मियों को इधर से उधर किया। इस आशय की सूची में बिरनो थाने के सब इंस्पेक्टर इष्टदेव पांडेय का नाम भी शामिल है। इन्हें सुदूर थाना बहरियाबाद के लिए स्थानांतरित किया गया है। यह वही सब इंस्पेक्टर हैं, जिनके विरुद्ध रिश्वत मांगने की मय साक्ष्य लिखित शिकायत कप्तान तक पहुंची थी। शिकायतकर्ता थे बिरनो थाने के तियरा गांव के योगेश चौहान। वह उम्मीद में थे कि उस सब इंस्पेक्टर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें—गंगा: घटाव के संकेत
सूची में दर्ज इंस्पेक्टर अशोक कुमार यादव को पुलिस लाइन से कोरोना सेल का प्रभारी बनाया गया है। इनके अलावा सब इंस्पेक्टरों में विनय सिंह को जामानियां कोतवाली से वहीं की चौकी अभईपुर का प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह भुड़कुड़ा कोतवाली में रहे प्रमोद गुप्त को वहीं की चौकी धन्नीपुर का प्रभारी बनाया गया है। हरिनारायण शुक्ल नोनहरा से भुड़कुड़ा कोतवाली भेजे गए हैं जबकि सुरेंद्र कुमार को बहरियाबाद से बिरनो थाने में आए हैं।
पुलिस लाइन में रहे हेड कांस्टेबल रुद्र प्रसाद दूबे चौकी अभईपुर, कृष्णा चौकी धन्नीपुर और शादाब को कोतवाली जमानियां में तैनाती मिली है। हेड कांस्टेबल लालबहादुर करीमुद्दीनपुर से थाना सुहवल आए हैं।
पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल अरविंद कुमार शुक्ल, सूर्यबली, कमलेश यादव तथा जितेंद्र सिंह को चौकी अभईपुर और राजेश कुमार सिंह, प्रदीप कुमार पटेल, राकेश कुमार एवं विजय कुमार को चौकी धन्नीपुर, अजय कुमार चौकी रेलवे स्टेशन जमानियां भेजा गया है। पुलिस कप्तान ने कोरोना संक्रमित होने के बाद आइसोलेशन में गए सुहवल थाने के कांस्टेबलों की जगह भरने की भी कोशिश की है। इस क्रम में बिरनो से बजरंग बहादूर, शादियाबाद अरुण कुमार व बरेसर से श्याम कुमार को सुहवल भेजा गया है। कोतवाली जमानियां के आजाद हिंद और प्रदीप कुमार को चौकी देवरियां से पुलिस लाइन बुला लिया गया है। मुहम्मदाबाद कोतवाली के अरुण कुमार पासवान सीमावर्ती चौकी बारा तथा दिलीप कुमार को चौकी बारा से कोतवाली जमानियां व न्यायालय सुरक्षा में रहे राहुल मिश्र को कोतवाली भुड़कुड़ा भेजा गया है।

इसी क्रम में अमित कुमार सिंह का पुलिस लाइन से चौकी बड़सरा के लिए जारी स्थानांतरण आदेश निरस्त कर उसे सर्विलांस सेल के लिए किया गया है। उधर महिला कांस्टेबल राजप्रिया को महिला जांच प्रकोष्ठ से विशेष जांच प्रकोष्ठ में तैनाती मिली है।