अब मुख्तार के बड़े बेटे अब्बास अंसारी के भूखंड को सीज करने की तैयारी

गाजीपुर। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी के भूखंड को सीज करने की प्रशासन ने तैयारी कर शुरू कर दी है। यह भूखंड शहर से बिल्कुल सटे टेढ़वा (रजदेपुर देहाती) स्थित राजकीय होम्योपैथिक कॉलेज के पास है। उसका क्षेत्रफल करीब 1360 वर्ग फीट बताया जा रहा है।
किसी वक्त में खाड़ी देश में रहने वाले और हममजहबी वरिष्ठ व्यापारी नेता के खानदान से जुड़े एक परिवार का उस भूखंड पर मालिकाना हक था मगर उस परिवार ने रजामंदी से अब्बास अंसारी के नाम कर दिया था। उस भूखंड पर कुछ निर्माण हुआ है। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि अब्बास अंसारी का वह भूखंड भी गैंगस्टर एक्ट के तहत सीज करने की तैयारी है। मालूम हो कि शनिवार की शाम मुख्तार की पत्नी आफ्शां अंसारी और दो सालों सरजील रजा व अनवर सहजाद के शहर कोतवाली के बवेड़ी गांव स्थित भूखंड को मुनादी के साथ कुर्क कर लिया गया था। उसकी मौजूदा बाजार कीमत करीब दो करोड रुपये आंकी गई थी। वह कार्रवाई भी गैंगस्टर एक्ट के तहत डीएम एमपी सिंह के आदेश पर हुई थी।
यह भी पढ़ें–…और अब दिल्ली दूर नहीं
…और खौफ के साये से उबरी जिंदगीं
गाजीपुर। महुआबाग स्थित मुख्तार अंसारी के होटल गजल और उसके आसपास की जिंदगी अब खौफ के साये से उबरने लगी है। पहली नवंबर की सुबह प्रशासन ने होटल के भूखंड के कुछ हिस्से और ऊपरी तल को पूरी तरह ढहवा दिया था। उसके बाद से होटल के भूतल की दुकानें बंद हो गईं थी। आसपास भी सन्नाटा पसर गया था लेकिन अब चहल-पहल शुरू हो गई है। साप्ताहिक बंदी के बावजूद रविवार की शाम दुकानें खुली थीं।