अब मुख्तार के दोनों बेटे इनामिया घोषित

गाजीपुर। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर योगी सरकार की जारी सख्ती के तहत और एक बड़ी कार्रवाई हुई है। मंगलवार की रात पुलिस कमिश्नर लखनऊ सुजीत पांडेय ने उनके दोनों बेटों अब्बास अंसारी और उमर अंसारी को फरार करार देते हुए उन पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया। यह कार्रवाई विगत दिनों लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में दर्ज मामले में हुई है।
यह भी पढ़ें—पंचायत चुनाव: अधिसूचना कैसी
यह मामला लखनऊ के पॉश इलाका डालीगंज में शत्रु संपत्ति के भूखंड पर अवैध कब्जे कर भवन निर्माण का था। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने उस निर्माण को ढहवा दिया था। उसके साथ ही मुख्तार और उनके दोनों बेटों पर इलाकाई लेखपाल की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
मुख्तार पंजाब की रोपड़ जेल में पहले से ही निरुद्ध हैं। लखनऊ पुलिस कमिश्नर के मुताबिक इस मामले में मुख्तार को भी वहां से लाकर लखनऊ की कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके लिए वारंट बी जारी कराया गया है। इधर गाजीपुर पुलिस भी बीते 11 सितंबर को उनकी बीवी अफशा और दोनों सालों सरजील रजा तथा अनवर सहजाद उर्फ आतिफ के विरुद्ध शहर कोतवाली में गैंगस्टर का मामला दर्ज कर चुकी है।
