अपने बेटे से शादी कराने का झांसा देकर करता रहा यौन शोषण

गाजीपुर। एक अधेड़ की घिनौनी हरकत सामने आई है। वह अपने बेटे से शादी कराने का झांसा देकर गांव की ही युवती का कई माह से यौन शोषण कर रहा था। उससे आजिज आकर युवती की मां थाने पहुंची और पूरी कहानी बताई। वाकया भांवरकोल थाने के आराजी बुढ़ैला उर्फ पांडेय का पुरवा गांव का है।
यह भी पढ़ें—सड़क की होगी जांच
एसओ भांवरकोल शैलेश कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपित अधेड़ मूलत: बिहार का रहने वाला है और परिवार समेत आराजी बुढ़ैला उर्फ पांडेय का पुरवा गांव में बस गया है। पास में रहने वाली गैर जाति की करीब 32 वर्षिया मंद बुद्धि युवती पर उसकी कुनजर पड़ गई। वह काम बनाने के लिए उसकी मां को झांसा दिया कि वह अपने बड़े बेटे की शादी युवती से कराएगा। उसके बाद किसी न किसी बहाने युवती को बुलाने लगा। कई माह बीत जाने के बाद भी शादी न कराने और यौन शोषण की जानकारी होने पर युवती की मां का माथा ठनका। एसओ भांवरकोल ने बताया कि मंगलवार को एफआईआर दर्ज कर आरोपित की तलाश हो रही है। शीघ्र ही वह गिरफ्त में होगा।
