अपनी मां को ही उतार दिया मौत के घाट

गाजीपुर। एक वहशी युवक ने अपनी वृद्ध मां को ही मौत की नींद सुला दिया। घटना गुरुवार की रात करंडा थाने के सराय मोहम्दपुर में हुई। घटना के कुछ ही घंटे बाद पकड़ा गया। घटना पारिवारिक कलह का नतीजा बताई गई है।
युवक की भाभी रिंका देवी के मुताबिक देवर रामविलास शाम से ही अपनी मां बहेतरी (70) से नाहक झगड़ने लगा। रात करीब डेढ़ बजे वह अपनी मां को डंडे से बेतहाशा प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। बहेतरी देवी को जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनका दम टूट गया।
यह भी पढ़ें–भाजपाः इनका प्रमोशन, उनका पत्ता कटा
एसओ करंडा अजय कुमार पांडेय ने बताया कि हत्यारे युवक को धरम्मरपुर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। पकड़े जाने पर वह खुद को मानसिक रूप से विक्षिप्त साबित करने के लिए नाटक शुरू कर दिया लेकिन पुलिस टीम उसे अपने अंदाज में सामान्य की। उसके बाद वह अपना जुर्म कबूल लिया। उसकी आदतों से आजिज आकर पत्नी बच्चों को लेकर मायके में रहती है।