अपराधब्रेकिंग न्यूज
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार मजदूर की मौत, साथी घायल

नन्दगंज (गाजीपुर)। बनगावां मोड़ के समीप गुरुवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक गोविंदा (22) की मौके पर मौत हो गई। पीछे बैठा उसका साथी रामनारायण (20) बुरी तरह घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें—पंचायत चुनाव: वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण की कवायद शुरू
श्रीगंज निवासी गोविंदा गांव के ही अपने साथी रामनारायण के साथ बाइक से घर के काम से गाजीपुर गया था। देर रात वह घर लौट रहा था कि वनगावां मोड़ के पास सामने से आ रहे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। गोविंदा के पिता चन्द्रिका ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। गोविंदा अपने माता पिता की पांच संतानों में इकलौता पुत्र था। गोविंदा भी अपने पिता की तरह मजदूरी करता था।
