अगले साल माध्यमिक विद्यालयों में 235 दिन पढ़ाई, शेष दिन छुट्टी

गाजीपुर। माध्यमिक शिक्षा विभग ने विद्यालयों में अगले साल 2021 की अवकाश तालिका जारी कर दी है। विभागीय निदेशक विनय कुमार पांडेय की ओर से बुधवार को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक तथा उप शिक्षा निदेशक को अगले साल की अवकाश तालिका भेजी है। यह भी कहा है कि वह अपने मंडल के जिलों में स्थानीय अवकाशों को यथावश्यक समायोजित करते हुए अवकाश तालिका अपने स्तर से निर्गत करें।
यह भी पढ़ें—प्रधानजी! बॉय-बॉय
अवकाश तालिका के मुताबिक कुल 235 दिन विद्यालयों में पढ़ाई होगी। ग्रीष्मावकाश 21 मई से 30 जून तक होगा। इस अवकाश तालिका के जारी होने की पुष्टि डीआईओएस ओमप्रकाश राय ने भी की।
इस तिथि को रहेगा अवकाश
अगले साल के लिए जारी अवकाश तालिका में अंकित तिथिवार अवकाश के मुताबिक 14 जनवरी मकर संक्रांति, 20 जनवरी गुरु गोविंद सिंह जयंती, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस, 16 फरवरी बसंत पंचमी, 26 फरवरी मो. हजरत अली का जन्म दिन, 27 फरवरी संत रविदास जयंती, 11 मार्च महाशिवरात्रि, 28 मार्च होलिका दहन, 29 मार्च होली, दो अप्रैल गुड फ्राइडे, 14 अप्रैल डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती, 21 अप्रैल रामनवमी, 25 अप्रैल महावीर जयंती, 14 मई ईद-उल-फितर, 21 जुलाई बकरीद, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, 19 अगस्त मोहर्रम, 22 अगस्त रक्षाबंधन, 30 अगस्त जन्माष्टमी, दस सितंबर अनंत चतुर्दशी, 28 सितंबर चेहल्लुम, दो अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती, 14 अक्टूबर महानवमी, 15 अक्टूबर दशहरा, 19 अक्टूबर बारावफात, तीन नवंबर नरक चतुर्दशी, चार नवंबर दीपावली, पांच नवंबर गोवर्धन पूजा, छह नवंबर भैयादूज व चित्रगुप्त जयंती, 19 नवंबर गुरुनानक जयंती, 24 नवंबर गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस और 25 दिसंबर क्रिसमस-डे।